Bihar Graduation Scholarship 2022 Online Form | स्नातक पास बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये, ऐसे करें आवेदन !

Bihar Graduation Scholarship 2022 Online Form

Bihar Graduation Scholarship 2022 Online Form : बिहार सरकार ने राज्य की स्नातक पास करने वाली छात्राओ को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों को बिहार ग्रेजुएट गर्ल स्कॉलरशिप के लिए 400 करोड़ रूपये प्रदान किये गए है। मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना के अंतर्गत स्नातक पास करने वाली महिलाओं को 50 हजार रूपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। जो भी छात्राएं कैसे पात्र छात्राएं बिहार बालिका स्नातक छात्रवृत्ति Bihar Graduation Scholarship 2022 Online Form के लिए आवेदन कर सकेंगी इसकी पूरी सूचना आगे दी गयी जानकारी पढ़ें –

Bihar Graduation Scholarship 2022 Online Form

Bihar Graduation Scholarship 2022 Online Form | स्नातक पास बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये, ऐसे करें आवेदन !

बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के तहत छात्राओं को 25,000 पहले ये राशि मिलता था। लेकिन अब इसे 2021 से 50,000 कर दिया गया है। जो भी छात्रा स्नातक पास है । ऐसे छात्रा ये आवेदन कर सकती है । इसके लिए E-कल्यान के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कॉलेज नहीं जाना है । आवेदन का विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा सत्यापन के बाद राशि को छात्रा के बैंक एकाउंट में डाल दिया जायेगा ।

Bihar Graduation Scholarship 2022 Online Form-Overview

Article NameBihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply
Name Of ScholarshipMukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022
Apply ModeOnline
Scholarship Amount50,000
Eligible StudentGraduation Passed (Only for Girls)
Official Website@ekalyan.bih.nic.in

क्या है Bihar Graduate Girl Scholarship Scheme

बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने राज्य की स्नातक पास करने वाली बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की है। Bihar Graduation Scholarship 2022 Online Form आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं को 25 हजार रूपये की छात्रवृत्ति मिलती थी जिसे बढ़ाकर अब 50 हजार रूपये कर दिया गया है। हालाकिं स्नातक उत्तीर्ण बालिकाओं को स्कॉलरशिप के पैसे का भुगतान जल्द ही और केवल डीबीटी के माध्यम से किये जाने के दिशा-निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त 10 +2 पास छात्राओं को 25-25 हजार रूपये स्कॉलरशिप मिलेगी।

April 2022 ke bad jo bhi married aur unmarried Ladkiyon ko mukhymantri Kanya utthan Yojana ke antargat ab 50,000 rupya scholarship ke roop Mein Diya jaega.

किसे मिलेंगे 50 हजार रूपये

बिहार सरकार ने राज्य की ग्रेजुएट पास बालिकाओं को 50 हजार रूपये छात्रवृत्ति के रूप में देने की घोषणा की है जिसके लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सभी डिस्ट्रिक्ट के लिए 400 करोड़ रूपये जारी किये है ताकि सभी लाभार्थी बालिकाओं को स्कॉलरशिप का पैसा जल्द से जल्द मिल सके और वे इस स्कॉलरशिप के पैसे से अपनी उच्च शिक्षा में दाखिला लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। अनुमानित है कि इस वर्ष 1 लाख 24 हजार स्नातक उत्तीर्ण हर बालिकाओं को 50 हजार रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। इस छात्रावृत्ति का भुगतान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाना है।

Bihar Graduation Scholarship 2022 Online Form Important Dates

Scholarship Scheme Start DateFrom 2018
Scholarship Online Start in 2022Dec 2022
Scholarship Scheme Last Dateकोई अंतिम तिथि नहीं है

Bihar Graduation Scholarship 2022 Eligibility

  • इस स्कालरशिप स्कीम के लिए स्नातक पास विवाहित/अविवाहित युवतियां आवेदन कर सकती है |
  • स्नातक पास होना चाहिए !
  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए |
  • किसी भी सत्र के आवेदक आवेदन कर सकते है |

Bihar Graduation Scholarship 2022 Important Documents

  • Aadhar Card
  • Income Certificate
  • Mobile No
  • Inter Registration No
  • Date Of Birth
  • Etc…

Bihar Graduation Scholarship 2022 Important Links

Online ApplyReg | Login
List of Candidates who have to Apply OnlineClick Here
Forget User Id and PasswordClick Here
View Application Status of StudentClick Here
Payment Done InformationClick Here
Official LinkClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here